तेज प्रताप ने पत्रकारों को भेजा मानहानि का नोटिस, 50 करोड़ रुपए की मांगी क्षतिपूर्ति

देश बिहार
Spread the love

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने बिहार के कई पत्रकारों को कानूनी नोटिस भेजते हुए उन पर तथ्यों को ‘तोड़ मरोड़कर’ पेश करने का आरोप लगाया। साथ ही पत्रकारों से 50 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति मांगी है। राजद नेता ने पत्रकारों को भेजे मानहानि के नोटिस को ट्वीटर पर साझा किया है।

नोटिस में नामजद पत्रकारों में कई निजी समाचार चैनलों, एक निजी समाचार एजेंसी और ऑनलाइन पोर्टल के स्थानीय रिपोर्टर शामिल हैं। ट्वीटर पर अपलोड वीडियो में तेज प्रताप यादव ने अपना इंटरव्यू लेने आए एक पत्रकार को एक्सपोज करने का दावा किया है। तेज प्रताप यादव उस पत्रकार से बात करते हुए दिख रहे हैं।

तेज प्रताप यादव पत्रकार से पहले कैमरा रखने को कहते हैं, फिर बातचीत करने के लिए बुलाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैमरा रखने के बहाने वह पत्रकार वहां से भाग जाता है। इस दौरान तेज प्रताप यादव अपने आवास से बाहर आकर उस पत्रकार को इंटरव्यू लेने के लिए बुलाते हैं।