एमएलसी चुनाव रिजल्ट के बाद हाजीपुर में राजद नेता की हत्या, तेजस्वी के विस क्षेत्र की घटना

अपराध देश बिहार
Spread the love

हाजीपुर। बिहार विधान परिषद चुनाव का रिजल्ट सामने आने के बाद राजद नेता की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का यह मामला है, जहां राजीव रंजन नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

राजीव रंजन राजद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। राघोपुर प्रखंड के पहाड़पुर में इस हत्या को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। गोली लगने के बाद फौरन इलाज के लिए उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन जांच के क्रम में डॉक्टर ने यहां राजद नेता को मृत घोषित कर दिया। मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है।

राजद नेता राजीव रंजन की हत्या के पीछे की वजह अभी खुलकर सामने नहीं आयी है। लेकिन इसे चुनाव परिणाम से भी जोड़कर लोग देख रहे हैं। दरअसल वैशाली सीट पर राजद के उम्मीदवार सुबोध राय को हार का मुंह देखना पड़ा। सुबोध राय की हार को लेकर राजद के अंदर ही घमासान मचे होने की बात भी सामने आ रही है।