जेपीसी का एरिया कमांडर समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र से बीते कुछ दिनों पूर्व कोल कंपनी में फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी। इस मामले में एसपी हजारीबाग मनोज रतन चौथे की विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी और निगरानी की जा रही थी।

एसपी को गुप्त सूचना मिली केरेडारी थाना अंतर्गत मनातू-लाजिदाग क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेपीसी के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए हजारीबाग जिला पुलिस व सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन ने पांच नक्सली को गिरफ्तार किया तथा उनके पास भारी मात्रा में हथियार बरामद किया।

उसमें 315 की दो राइफल, 303 की एक राइफल, देसी कट्टा एक, लिक्विड जेलेटिन, डेटोनेटर, संगठन का पर्चा व राशिद, एक स्कॉर्पियो आदि सामान बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्तों में जेपीसी का सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू, एरिया कमांडर ईश्वर दयाल महतो, जेपीसी सदस्य भागीरथ महतो, बालेश्वर राम और रामकुमार महतो शामिल हैं। एसपी ने बताया कि भागीरथ महतो और ईश्वर दयाल महतो पिता-पुत्र है और यह पूर्व से संगठन में शामिल रहे हैं।