मुंबई। 2022 के 15वें मुकाबले में दिल्ली का सामना आज लखनऊ से होगा। लखनऊ ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और टीम जीत की हैट्रिक लगानी चाहेगी। दूसरी ओर दिल्ली को पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दिल्ली के सामने लखनऊ को रोकने की कड़ी चुनौती होगी।
इस बदलाव के साथ उतर सकती है लखनऊ
होल्डर की वापसी से टीम मजबूत हुई है। हालांकि, अनुभवी मनीष पांडे का खराब फॉर्म जारी है। जीत के रथ पर सवार ये टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश:
राहुल (कप्तान), डिकॉक, पांडे, लुईस, हूडा, बडोनी, क्रुणाल, होल्डर, टाय, बिश्नोई और आवेश खान।
एक बदलाव कर सकती है दिल्ली
टीम के शीर्षक्रम ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट की जगह डेविड वार्नर खेल सकते हैं। वह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया भी अब चयन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उन्हें बाहर रखा जा सकता है।
संभावित एकादश :
पृथ्वी, वार्नर, मनदीप, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित, पॉवेल, शार्दुल, अक्षर, कुलदीप, खलील और रहमान। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से होगी।