रामनवमी को लेकर घर में ये सामान रखने की मनाही, होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पूरे देश में रामनवमी 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। झारखंड सरकार ने भी रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है। इसकी समय सीमा भी बढ़ा दी है। पहले शाम 6 बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति थी। इसे बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है।

रामनवमी के जुलूस को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी किया है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले मकान के छत पर किसी प्रकार के ईंट के टुकड़े, पत्थर, रोड़ा, शीशी, बोतल, ज्वलनशील पदार्थ आदि इकट्ठे करके नहीं रखे हों, इससे मकान मालिक सुनिश्चित करेंगे।

अफसरों ने कहा है कि जांच के क्रम में किसी के भी छत पर या मकान के आसपास ईंट के टुकड़े, पत्थर रोड़ा, शीशी, बोतल, ज्वलनशील पद्धार्थ आदि इकट्ठे करके रखे पाये जाने पर मकान मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए संबंधित मकान के मकान मालिक पूर्णरूपेण जिम्मेवार होंगे।