पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का परिवार बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की वजह से इन दिनों चर्चा में है। कभी युवा राजद नेता रामराज यादव की कपड़े उतारकर पिटाई करने की वजह से, तो कभी इस्तीफा देने का एलान कर। अब खबर आ रही है कि तेज प्रताप ने इंटरव्यू लेने गये एक पत्रकार को दौड़ा दिया।
बुधवार दोपहर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि वह पत्रकार का किस तरह पीछा कर रहे हैं। यहां बता दें कि एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू लेने उनके घर पहुंचा था। पत्रकार ने कहा कि आप मुझसे नाराज हैं क्या? इस पर तेज बोलते हैं नहीं…नहीं, आप अपना माइक और कैमरा बाहर रखकर आइये। पत्रकार उनकी भावना समझ गया और तुरंत बाहर जाकर अपनी कार से फरार हो गया। इसे देखकर तेज प्रताप भी उसके पीछे-पीछे कुछ दूर तक चिल्लाते हुये गये।
इसके बाद तेज प्रताप वीडियो में कहते हैं, ‘यह वही पत्रकार हैं, जिसने हमें बदनाम करने की कोशिश की है।’ पत्रकार के भागने पर तेज प्रताप यहीं नहीं रुके, वह अपनी टीम के साथ वीडियो शूट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास तक गये। वहां उन्होंने कहा- ‘उसकी (पत्रकार) गाड़ी यही लगी है।’ सचमुच वह गाड़ी मांझी के आवास के बाहर ही लगी थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारे खिलाफ जीतन राम मांझी के आवास से ही साजिश रची जा रही है।’