राजधानी पटना में कोरोना के नये वैरिएंट जीनोम सिक्वेंसिंग में BA12 की पुष्टि, मचा हड़कंप

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आयी है। कोरोना की संभावित चौथी लहर के बीच एक बार फिर से बिहार में इस महामारी के नये वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना स्थित आईजीआईएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग में खतरनाक नये वैरिएंट BA 12 की पुष्टि हुई है।

अस्पताल के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ नम्रता कुमारी की मानें, तो दो महीने बाद एक बार फिर से जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो चुकी है। कुल 13 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई है, जिसमें 12 सैम्पल में BA 2 मिला है, जबकि एक सैम्पल की रिपोर्ट में BA 12 की पुष्टि हुई है।

डॉ नम्रता ने इस नये वैरिएंट को काफी खतरनाक बताते हुए कहा कि इस नये वैरिएंट की संक्रमण क्षमता बाकी ओमिक्रॉन से कई गुणा ज्यादा है। यह सबसे पहले यूएस में डिटेक्ट हुआ था।