पाकिस्‍तान : इमरान खान ने नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की

दुनिया
Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की सिफारिश की है। उनके खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली में लाये गये अविश्‍वास प्रस्‍ताव को भी डिप्‍टी स्‍पीकर ने खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने का कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है। चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं। बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला नहीं करें।

इमरान खान ने कहा कि मैं अपनी कौम को आज कहता हूं कि आप चुनाव की तैयारी करो। मुल्क से जो इतनी बड़ी साजिश की जा रही थी वो आज फेल हो गई।

इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही चली। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान असेंबली में मौजूद नहीं थे।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया। इसे असंवैधानिक घोषित किया।