सीवान में पड़ोसी ने रिटायर्ड दारोगा और उनके बेटे को मारी गोली, मौत

देश बिहार
Spread the love

सीवान। बिहार के सीवान जिले में आपसी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सैनी छापर गांव की है।

बताया जा रहा है कि छोटी सी बात पर पड़ोस में रहनेवाले शख्स ने अपनी लाइसेंसी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रिटायर्ड दारोगा और उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सैनी छापर गांव निवासी 64 वर्षीय योगेंद्र दुबे और उनके 25 वर्षीय बेटे आदित्य दुबे के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटों का पड़ोसी कृष्णानंद के ड्राइवर से बीते बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।