दिल्ली के क्लब में हनी सिंह के साथ शो के दौरान हुई ‘हाथापाई’, FIR दर्ज

देश
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में हनी सिंह ने चार-पांच अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर हाथापाई करने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हनी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि दिल्ली के एक क्लब में 27-मार्च को जब वे अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उनके साथ हाथापाई की।

दिल्ली पुलिस ने यो यो हनी सिंह और उनके वकील ईशान मुखर्जी की 28 मार्च को ‘उपद्रव, दुर्व्यवहार और धमकी’ की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि घटना 27 मार्च को साउथ एक्सटेंशन-2 के स्कोल क्लब में हुई। हनी सिंह 26 और 27 मार्च की दरम्यानी रात को क्लब में परफॉर्म कर करने आए थे। तभी 27 मार्च की रात को शो के दौरान चार-पांच लोगों का एक समूह जबरन स्टेज पर चढ़ गया और कलाकारों के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी।

4-5 अज्ञात लोगों ने स्टेज पर दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और शो को बाधित कर दिया। भरे शो में उन्होंने बीयर की बोतलें दिखाईं और कलाकारों के साथ धक्का-मुक्की की और मंच से धकेल दिया। उसके बाद चेक शर्ट में एक व्यक्ति ने मेरा (यो यो हनी सिंह) हाथ पकड़ा और मुझे आगे की ओर खींचने लगा। मैं इससे बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह शख्स मुझे चुनौती देता रहा और धमकाता रहा। मैंने यह भी देखा कि इसके पास शस्त्र था।

लाल शर्ट में एक अन्य व्यक्ति वीडियो बना रहा था और कह रहा था ‘भगा दिया हनी सिंह को।’ पुलिस ने जानबूझ कर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने और अन्य की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, इस मामले पर अभी हनी सिंह या उनके वकील की कोई टिप्पणी नहीं आई है।