जेपीएससी की सिविल सेवा की लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, यहां देखें

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • संयुक्‍त रूप से 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की हुई थी परीक्षा

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया। साक्षात्कार के लिए सफल उम्मीदवारों का अभिलेख सत्यापन क्रमशः 8 मई से 15 मई, 2022 तक होगा।

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (विज्ञापन संख्‍या-01/2021) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। आयोग ने संयुक्‍त रूप से 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की परीक्षा ली थी।

उम्‍मीदवारों के अभिलेख का सत्‍यापन 8 से 15 मई तक पूर्वाहन 10:00 बजे से और साक्षात्कार 9 मई से 16 मई, 2022 तक पूर्वाहन 9.30 बजे से आयोग कार्यालय में निर्धारित है। साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच अगले दिन रांची सदर अस्पताल में निर्धारित किया गया है, जहां वे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

आयोग के मुताबिक अभिलेख सत्यापन एवं साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार अपना e-Call Letter से आयोग की वेबसाईट www.jpsc.gov.in से अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि डालकर 2 मई, 2022 से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार विज्ञापन में निर्देशित वांछित प्रमाण पत्र एवं अभिलेखों के साथ आयोग कार्यालय में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

उम्मीदवारों को Call Letter डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे। आयोग की वेबसाईट से e-Call Letter डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में आयोग की हेल्पलाईन नंबर-0651-2213009/2220111/ 9431301419 / 9431301636 पर कार्यदिवस में पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाईट से अपना e-Call Letter प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ये आयोग के पूछताछ काउंटर पर 8 मई, 2022 से पहले कार्यालय अवधि में अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि सहित आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षाफल अभिलेख सत्यापन/ साक्षात्कार कार्यक्रम एवं वांछित प्रमाण-पत्र / अभिलेख संबंधी निर्देश आयोग की वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।