यूपी में 72 घंटे के अंदर उतारे गए 11 हजार लाउडस्‍पीकर, 35 हजार की कम कराई गई आवाज

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में लाउडस्‍पीकरों के खिलाफ अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बीते 72 घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10,923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि 35221 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई।

यह अभियान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर और अदालत के आदेश के अनुसार चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की पहल पर सबसे पहले श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे।

इसके बाद जहां के योगी खुद मठाधीश हैं उस ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई थी।