उत्तर प्रदेश। ओवरटाइम ड्यूटी से परेशान एक मालगाड़ी का लोको पायलट बरेली में मेन लाइन पर ही मालगाड़ी छोड़कर चला गया।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के बरेली जंक्शन पर सुबह 9:23 बजे एक मालगाड़ी दो नंबर मेन लाइन पर रोकी गई थी। लोको पायलट ने यह कहते हुए कि वह 10:30 घंटे ड्यूटी कर चुका है, ट्रेन को आगे ले जाने से मना कर दिया। आरोप है कि उनसे 12-12 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है। बरेली जंक्शन की मेन लाइन पर मालगाड़ी छोड़कर लोको पायलट के गायब हो जाने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।
ट्रेन को छोड़कर जाने वाले लोको पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। सुबह 9:23 बजे से मालगाड़ी मेन लाइन नंबर दो पर खड़ी है। जिसकी वजह से रन थ्रू गाड़ियों को प्लेटफार्म की दो की लाइन नंबर तीन से गुजारा जा रहा है।