भोपाल। भोपाल की अरेरा कॉलोनी में 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी बीते 6 महीने से बच्ची का शोषण कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक, 14 साल की किशोरी 10वीं कक्षा की छात्रा है और अरेरा कॉलोनी में परिवार के साथ किराए से रहती है। पीड़िता के पिता ने लॉकडाउन के पहले ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल बनवाया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण नुकसान हो गया, इससे वह तनाव में रहने लगे। इस बीच इलाके में फल बेचने वाले निहाल बेग उर्फ मिर्जा की नजर उस पर पड़ी।
उन दोनों की बातचीत हुई तो पीड़िता के पिता ने बताया कि वह कर्ज में डूबे हैं और उनका काम नहीं चल रहा है। इस पर उसने जादू-टोने से परेशानी दूर करने की बात कही। जिसके बाद वह पीड़िता के पिता के घर गया और उसने परिवार को बताया कि घर में बड़ी विपत्ति आई है।
आरोपी ने कहा कि इबादत से परेशानी दूर हो जाएंगी। इसके बाद वह बच्ची के पिता को कमरे में ले गया और वहां इबादत की। इसी तरह मां और बेटे के साथ भी बंद कमरे में इबादत की। आखिर में किशोरी को कमरे में ले गया। तब किशोरी के साथ उसने गलत काम किया। वह हफ्ते में दो बार इबादत के बहाने आता और किशोरी के साथ दुष्कर्म करता।
लगातार इबादत के बाद भी परिवार की परेशानी कम नहीं हुईं, तो किशोरी ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि तुम्हारे पिता ने शराब पीकर मेरे इल्म और इबादत में खलल डाल दिया है। इसलिए अब मुझे दोबारा से इबादत करनी पड़ेगी। तब किशोरी ने अपने परिवार को ढोंगी की करतूतों के बारे में बताया। जिसके बाद परिवार उसे लेकर थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी मिर्जा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एफआईआर की जानकारी लगने के बाद वह यूपी भागने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस ने उसे पुराने शहर से गिरफ्तार कर लिया।