बालागोडा हाईस्कूल परिसर में लगाए गए दर्जनों पौधे

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। जोड़ा प्रखंड की बालागोडा पंचायत अंतगर्त बालागोडा हाईस्कूल के प्रांगण में 74वां वन महोत्सव पर जागरुकता अभियान के तहत पौधे लगाए गए। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गए।

पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलिका गोयंका (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी बड़बिल) श्रेया सतपति,( ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, द्वितीय श्रेणी बड़बिल) उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि बड़बिल के वन विभाग के अधिकारी शरण बारिक, बोलानी वन विभाग के अधिकारी एम जेना, बालागोडा सरपंच श्रीमती गौरी खुटिया के साथ ओडिशा मोटर चालक संघ बोलानी यूनिट के अध्यक्ष हिंमाशु दास थे।

अतिथियों के साथ बालागोडा हाईस्कूल के शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं ने पौधे लगाए। विदित हो कि 1 से 7 जुलाई तक पूरे देश में वन महोत्सव मनाया जाता है। पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जागरुकता अभियान के तहत पौधरोपण किया जाता है।