बाइडन के साथ बातचीत में मोदी ने की यूक्रेन के बूचा में हुई मौतों की निंदा, पर रूस की आलोचना से बचे

देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के की वर्चुअल बातचीत सम्पन्न हो गई है। इस बातचीत में मोदी ने यूक्रेन के शहर बूचा में हुई नागरिकों की मौतों पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि हमने इसकी तुरंत निंदा की और एक निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। आशा करते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा। मोदी ने बाइडन से कहा कि पिछले साल सितंबर में जब मैं वाशिंगटन आया था, तब आपने कहा था कि भारत-अमेरिका पार्टनरशिप बहुत सी वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकती है।

बकौल मोदी, मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूं। विश्व के दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों के रूप में, हम नेचुरल पार्टनर हैं।