बिहार में होगी जातीय जनगणना, नीतीश कुमार के एलान ने मचाई हलचल

देश बिहार
Spread the love

पटना। जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार भले पशोपेश में हो बिहार सरकार ने अपना फैसला ले लिया है। नीतीश सरकार ने अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इसका एलान सोमवार को CM नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम जल्द सर्वदलीय बैठक करने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम और अपनी पार्टी के सभी लोगों से बात कर चुके हैं। इससे पहले कर्नाटक अपने स्तर से जातीय जनगणना करा चुका है। जातीय जनगणना कराने वाला बिहार देश का दूसरा राज्य होगा।