आज के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत होंगे आमने-सामने

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। 2022 के 10वें मुकाबले में आज गुजरात और दिल्ली के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है। दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।

बिना बदलाव के उतर सकती है गुजरात

गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ अच्छी जीत हासिल की थी। टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था और वे दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी इसे जारी रखना चाहेंगे।

संभावित एकादश :

वेड (विकेटकीपर), गिल, शंकर, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, मनोहर, राशिद, फर्ग्यूसन, आरोन और शमी।

दिल्ली की टीम में हो सकते हैं बदलाव

इस मैच में वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। दिल्ली ने पहला मैच केवल दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला था। इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान को उतारा जा सकता है। रहमान को लाने के लिए युवा कमलेश नागरकोटी को बाहर किया जा सकता है।

संभावित एकादश :

शॉ, साइफर्ट, मंदीप, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पॉवेल, अक्षर, ललित, शार्दुल, रहमान, कुलदीप और खलील। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से होगी।