संजय सिन्हा
बड़बिल (ओडिशा)। बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के अंतर्गत शांतिनगर में रहनेवाले अनिल पासवान के स्टेट बैंक आँफ इंडिया (SBI) के खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए। भुक्तभोगी ने बताया कि 6 मई, 2023 को बड़ाजमदा गए थे। उसी दिन शाम में 4.30 बजे के करीब बड़ाजमदा राम मंदिर निकट हिटाची एटीएम से 1500 रुपये निकालकर अपने घर बोलानी शांतिनगर आ गए।
अगले दिन बोलानी एसबीआई बैंक के निकट एटीएम से रुपये निकालने गए। ढूंढने पर पर्स में एटीएम नहीं मिला। कार्ड खो जाने के संदेह में बैंक अधिकारी से संपर्क कर इसे बंद कराया। पासबुक को अपडेट कराने पर पता चला कि 40 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है।
बड़बिल एसबीआई बैंक के निकट एटीएम मशीन से तीन बार 10-10 हजार और बैंक आँफ बड़ोदा बड़बिल के एटीएम से एक बार निकासी की गई है। इस निकासी को कोई भी मैसेज बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर नहीं आया। भुक्तभागी ने इसकी लिखित शिकायत बोलानी थाने को दी।
शिकायत के दूसरे दिन बोलानी थाना से यह कहा गया कि बड़बिल एटीएम से निकासी हुई है, इसलिए बड़बिल थाने में शिकायत करें। भुक्तभोगी ने बड़बिल थाने में घटना का जिक्र करते हुए शिकायत की। बड़बिल थाना ने बोलानी थाने ने भुक्तभोगी को बोलानी थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह देकर भेजा। बोलानी थाने में पुन: आवेदन अनिल ने दिया।
जालसाजी कर रुपये निकासी के बाद कई सवाल लोग उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जब एटीएम कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा है, तब उसका फुटेज निकालवाने में पुलिस दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहा है। यह भी पूछा कि बैंक के पासबुक से रजिस्टर मोबाइल में किस कारण मैसेज नहीं आया।