दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले की कमला नदी में डूबकर दो भाइयों की मौत हो गयी। घटना बहेड़ी के गोबराही गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नदी में स्नान करने गये थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। एक ही परिवार के दो बच्चों की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दोनों बच्चों की पहचान गोबराही गांव के सियाराम यादव के आठ वर्षीय पुत्र अनुज यादव और छह वर्षीय पुत्र रितेश यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ी थाने की पुलिस और अंचल कार्यालय के हलका कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।