मां सीता ने भरी हुंकार, तो बेटी ने संभाला मोर्चा, रांची में दुर्गा सोरेन सेना सम्मेलन कल

झारखंड
Spread the love

रांची। झामुमो में सीता सोरेन व लोबिन हेंब्रम को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब सीता सोरेन की बेटी जयश्री खुल कर सामने आ गई हैं।

उन्होंने छह अप्रैल को पुराने विधानसभा सभागार में दुर्गा सोरेन सेना का राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाया है। विधायक सीता सोरेन गुरुजी शिबू सोरेन की बड़ी बहू, दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं। जयश्री सीएम हेमंत सोरेन की भतीजी हैं। ऐसे में झामुमो के अंदर की सियासी उठापटक का असर परिवार से लेकर पार्टी और राज्य सरकार तक में होना लाजिमी समझा जा रहा है।

दुर्गा सोरेन सेना की केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन ने बताया कि यह संगठन का पहला राज्यस्तरीय सम्मेलन है। इसमें केंद्रीय पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की जाएगी। साथ ही भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा, संगठन विस्तार व आंदोलन पर चर्चा भी होगी। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई तथा आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा को लेकर चले लंबे संघर्ष में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सबसे बड़े पुत्र होने के नाते स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था।

उनके अधूरे सपने को पूरा करने और हर घर के अंधियारे को दूर कर उजियारा फैलाने के लिए अब फिर नया उलगुलान होगा। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन समेत विभिन्न मापदंडों में झारखंड देश के अन्य अग्रणी राज्यों से काफी पिछड़ा है।

जल की बात करें, तो एसडीजी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, पेयजल और स्वच्छता मामले में झारखंड का देशभर के 28 राज्यों में 19वां स्थान है। झारखंड की स्थिति बिहार से भी खराब है।