अयोध्या। अयोध्या की कैंट कोतवाली क्षेत्र के मुमताज नगर के पास मंगलवार की सुबह यात्रियों को दिल्ली से सिद्धार्थनगर ले जा रही एक बस पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए।
घायलों को कई एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों का शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया है। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान किया है।