अमरोहा में दरगाह को लगा दी आग, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

अपराध उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित कांकरसराई में अज्ञात बदमाशों ने एक दरगाह को आग लगा दी। इस घटना में दरगाह का ढांचा और वहां रखी धार्मिक किताबें जलकर पूरी तरह खाक़ हो गईं। यह घटना रविवार रात को घटी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम बहुल गांव में स्थित हजरत हातिम शाह का यह मज़ार लगभग पांच दशक पुराना है और गांव के लोग ही इसकी देखभाल करते हैं। ग्रामिणों के मुताबिक, अगली सुबह उन्होंने देखा कि मज़ार पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। गांव के ही एक इमाम कारी यूनुस रज़ा कहते हैं, ‘असामाजिक तत्वों ने रमज़ान के पवित्र महीने में धार्मिक उन्माद भड़काने के मकसद से जानबूझकर मज़ार में आग लगाई है।

खुशकिश्मती से घटना की रात वहां कोई नहीं था और किसी को इसमें चोट नहीं आई।’ इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने के लिए तत्काल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अमरोहा के सर्किल ऑफिसर विजय राणा कहते हैं, ‘ यह मजार एक बड़े से कब्रिस्तान के बगल में स्थित है। गांव में एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। हालात अब सामान्य हो गए हैं।’