पाकिस्तान। पाकिस्तान की सबसे पुरानी पार्टी में से एक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री होंगे।
उनकी मां बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति। 33 साल के बिलावल वर्ष 2018 में पहली बार सांसद चुने गए थे और पहली बार वे कोई मंत्री पद संभाल रहे हैं।