loudspeaker

big news : धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर निर्देश जारी

देश मुख्य समाचार मुंबई
Spread the love

महाराष्‍ट्र। धार्मिक स्‍थलों में लाउडस्‍पीकर के उपयोग को लेकर महाराष्ट्र गृह विभाग ने आदेश जारी कि‍या है। सरकार ने स्‍पष्‍ट किया हे कि अनुमति के बाद ही धार्मिक स्‍थलों पर लाउडस्‍पीकर का उपयोग किया जा सकता है। इस मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे आज बैठक भी करने वाले हैं।

महाराष्ट्र गृह विभाग ने कहा है कि राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति केवल उचित अनुमति के साथ ही दी जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल आज डीजीपी के साथ बैठक कर सभी पुलिस आयुक्तों और अधिकारियों को इस पर निर्देश देने के निर्देश देंगे।

उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

बताते चलें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर 3 मई तक का समय दिया है। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मस्जिद से लाउडस्पीकर हटने चाहिए तो इन्हें क्यों नहीं दिख रहा ? वोटों के लिए।

ठाकरे ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया कि 3 मई तक अगर मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं हटेंगे तो देश भर में मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजेगा। ठाकरे ने ये भी कहा कि 3 मई को ईद है।