गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिल्ली में देवघर डीसी पर इस मामले में करायी एफआईआर

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आयी है। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

देवघर डीसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124बी, 353, 120बी, 441, 448, 201, 506 और ऑफिसियल सिक्रेट एक्ट की धारा 2/2 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।

इससे पूर्व सांसद ने देवघर डीसी के खिलाफ एफआईआर के लिये देवघर एसपी को भी मेल कर आवेदन दिया था, जिसमें डीसी पर कार्य में बाधा पहुंचाने, बिना इजाजत के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने, एयरपोर्ट डायरेक्टर को धौंस दिखाने, जान से मारने के लिये पुलिस को उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

हालांकि देवघर में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है।

यहां बता दें कि 31 अगस्त को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरन एटीसी क्लीयरेंस लेने के आरोप में सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों पर डीएसपी सुमन आनन की शिकायत पर कुंडा थाने में आईपीसी की धारा 336, 447 एवं 10 (2)/11(ए) सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है।

प्राथमिकी के अनुसार 31 अगस्त को शाम में दिल्ली वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूम में प्रवेश कर गए। इसके बाद क्लीयरेंस लेकर चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए।