ग्रेडिंग में पास हुए कराटेकारों को दिया गया बेल्ट और सर्टिफिकेट

खेल
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। बेल्ट ग्रेडिंग में पास हुए कराटेकारों को बेल्ट और सर्टिफिकेट का वितरण गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुडू प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुआ। इस अवसर पर प्रखंड अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, कुड़ू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल उरांव, जिला कराटे संघ के सचिव लाल प्रकाश नाथ सहदेव, उपसचिव सूरज प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी पप्पू खान, सदस्य अनिरुद्ध साहू, महिला सदस्य कमला देवी, कोषाध्यक्ष चंद्रगुप्त महली सहित अन्‍य अतिथि मौजूद थे।

जिला कराटे संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को कुड़ु ब्लॉक कैंपस में ऑफलाइन बेल्ट ग्रेडिंग लिया गया था। इसमें दो दर्जन बच्चों ने भाग लेते हुए शारीरिक और लिखित परीक्षा दी थी। इसके अंतर्गत काता, कुमिते, सुग्गी वाजा, गिरी वाजा, ओके वाजा, दाचि वाजा, सेल्फ डिफेंस और कराटे तकनीक से संबंधित बुद्धि कौशल का प्रदर्शन कि‍या। इसमें 19 कराटेकारों ने सफलता प्राप्त की।

इन कराटेकारों को मिला सर्टिफिकेट एवं बेल्ट

पल्लवी कुमारी, प्राची कुमारी, अंजली कुमारी को फिप्पथ क्यू (रेड बेल्ट)

फरहाना खातून, गीतांजलि उरांव, निखिल प्रेम, अभिषेक उरांव को सिक्स्थ क्यू (ब्लू बेल्ट)

प्रिंस प्रकाश, अनमोल उरांव, आर्यन कुमार, जावेद खान, मरियम, परवीन कुमारी को सेवंथ क्यू (ग्रीन बेल्ट)

सोनि‍का कुमारी, शौर्य प्रताप सिंह, रूद्र प्रताप सिंह को एटथ क्यू (ऑरेंज बेल्ट)

राघव कुमार, राज बाबू महली, राजा बाबू महली, प्रियांशु कुमार को नाइंथ क्यू (येलो बेल्ट)