बेतिया। बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही ने आज खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान कांस्टेबल संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है, जो भोजपुर आरा निवासी बताए जा रहे हैं। हाल में ही उनका ट्रांसफर हुआ था। बेतिया में वह पीपी के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे। सिपाही ने अपनी कनपट्टी पर गोली मारी। लिहाजा मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी। सिपाही संजय सिंह भोजपुर आरा का रहने वाले बताए जाते हैं। हाल ही में मोतिहारी से उनका बेतिया में स्थानांतरण हुआ था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपने बैरक से निकला और पुलिस लाइन कैंपस में सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग वहां पहुंचे उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।