पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है लेकिन हमारे लिए गाय माता है। मोदी के बयान पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने तंज कसा है।
आरजेडी ट्वीट कर चुनौती देते हुए कहा कि यही बात केरल, गोवा, सिक्किम या मणिपुर में बोलकर दिखाइए। आरजेडी ने लिखा, ‘गोवा में तो बीफ आपके मैनिफेस्टो में होता है। कुत्ते पालने वाले गाय पालने वालों को इसकी महत्ता के बारे में न समझाएं।’
इसी साल अगस्त में मेघालय के बीजेपी नेता सनबोर शुलाई ने कहा था कि मैं लोगों को चिकन, मटन या मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। बकौल शुलाई, लोगों को अधिक गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित करके इस धारणा को दूर कर सकता हूं कि बीजेपी गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी।