कोरोना की चपेट में आईं अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को उनके पॉजीटिव होने की पुष्टि की। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन पिछले कुछ दिनों में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए। इस कारण उनके संक्रमित होने की आशंका नहीं है।

कमला हैरिस का रेपिड और पीसीआर दोनों टेस्ट पॉजीटिव आए हैं। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। 57 साल की कमला हैरिस ने ऐसे वक्त में कोविड की चपेट में आई हैं जब वो 1 अप्रैल को कोरोना का दूसरा बूस्टर डोज भी लगवा चुकी हैं।