मुंबई। ये अपना भारत है। यहां तो ट्रेन का सफर ऐसे ही होता है। मस्ती और खुशी के साथ।
ये रोचक वीडियो छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है,
ये है अपना #India.
विदेशों की ट्रेनों में अक्सर उदास और खुद में गुम चेहरे दिखते हैं.
पर हमारे भारत में सभी मिलकर माहौल बना देते हैं…
जबरदस्त जुगलबंदी!