राजकीयकृत मध्‍य विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया आइटीबीपी का भ्रमण

झारखंड
Spread the love

कांके (रांची)। आजादी का अमृत महोत्सव देश की हिफाजत देश की सुरक्षा के तहत सोमवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सुकुरहुटु के विद्यार्थियों को 40 वीं वाहिनी आइटीबीपी बल की वाहिनी परिसर भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने परिसर के अधिकारी मेस स्थित मनमोहक झील के दृश्य का आनंद लिया। इसकी फोटोग्राफी भी की।

वाहिनी परिसर में उपलब्ध हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन कर विशेष प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी। साथ ही विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में भी बताया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को बल के प्रशिक्षण व उत्कृष्ट सेवा संबधी फिल्म दिखाये गये। इस मौके पर वाहिनी के सेनानी रोमेश भाटिया सहित कई सेनानी और विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।