नई दिल्ली। चीन का ईस्टर्न पैसेंजर विमान जो आज पहाड़ पर क्रैश हो गया, उसमें 123 लोग सवार थे। इस विमान क्रैश की डरा देने वाली वीडियो फुटेज सामने आई है, जिसमें यह यात्री विमान नाक की सीध में जमीन पर आता दिखाई दे रहा है। एक सिक्योरिटी कैमरे में यह वीडियो कैद हुआ है।
चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह बोइंग 737 एयरक्राफ्ट कुनमिंग सिटी से गुआनझू जा रहा था जब गुआंगशी क्षेत्र में वुझऊ के ऊपर “हवा में इससे संपर्क टूट गया।” यह विमान तेंग ग्रामीण इलाके में वुझूऊ के पास क्रैश हुआ और पहाड़ पर आग लग गई। बचाव दल को अभी तक किसी के ज़िंदा होने का सबूत नहीं मिला है।
अपने आखिरी क्षणों में फ्लाइट Mu5735 को क्रैश होने से पहले बेहद तेज गति से नाक की सीध में पहाड़ की तरफ सीधे आता देखा जा सकता है। फ्लाइट ट्रैकर FlightRadar24 ने दिखाया है कि विमान केवल 2.15 मिनट में 29,100 फीट की ऊंचाई से 9,075 फीट पर गिरा। अगले 20 सेकेंड में यह 3,225 फीट पर था, और इसके बाद फ्लाइट से संपर्क टूट गया। सामान्य उड़ान के दौरान इतनी ऊंचाई से नीचे आने में आमतौर पर करीब 30 मिनट लगते हैं।