ओडिशा। बड़ी खबर ओडिशा से आयी है। ओडिशा के खुर्दा जिले के बानापुर में बीजद के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर अपनी एसयूवी चढ़ा दी। इस हादसे में सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 22 लोग घायल हो गये हैं।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ विधायक प्रशांत जगदेव पर टूट पड़ी। उन्हें गाड़ी से खींचकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। घायलों के साथ उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुर्दा एसपी अलखचंद्र पाही ने बताया कि विधायक प्रशांत जगदेव के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिल्का के विधायक भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जगदेव की एसयूवी ने ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीडीओ बानापुर के कार्यालय के बाहर जमी भीड़ को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बानापुर थाना प्रभारी निरीक्षक आरआर साहू सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें एम्स, भुवनेश्वर ले जाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा के लगभग 15 कार्यकर्ता और सात पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।