लखनऊ को झटका, चोट के कारण लीग से बाहर हुए मार्क वुड

खेल देश
Spread the love

लखनऊ। क्रिकेट के महाकुम्भ की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। जिसमें टीम लखनऊ अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजरात के खिलाफ करेगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लखनऊ की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट (एल्बो इंजरी) के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं।

जनाकारी के मुताबिक इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद वुड ने नेट में गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें दर्द महसूस हुआ है। ऐसे में फिटनेस के चलते वह सीजन 2022 में नहीं खेल पाएंगे। बता दें, वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। उस मैच में उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी की थी। वह दाहिनी कोहनी की चोट के चलते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे।

लखनऊ ने वुड को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें, मार्क वुड सीजन के शुरू होने से पहले ही लीग से बाहर होने वाले तीसरे बड़े इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। वुड से पहले जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स बायो-बबल की परेशानी के चलते लीग से हट चुके हैं।