इराक। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इराक के इरबिल शहर में अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास पर कई मिसाइलें दागे जाने की खबर आ रही है। इनमें से कई मिसाइलें सीधे इमारत पर गिरी हैं। दूतावास के पास भीषण धमाके सुने गए हैं। कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं।
हालांकि अब तक हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह भी पता नहीं चल सका है कि इन मिसाइलों का निशाना क्या था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का आरोप है कि ये मिसाइलें इराक के पड़ोसी ईरान की तरफ से दागी गई हैं।
इससे पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इसराइल के एक हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के दो सदस्यों की मौत हुई थी। उस समय ईरान ने हमले की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि वो इसका बदला लेगा।