कोरोना अपडेट: तेजी से घटे मामले, सक्रिय मामले अब 40 हजार से भी कम, जानें 24 घंटे का कुल आंकड़ा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले में तेजी से कमी आई है। अब यह आंकड़ा 3,116 पर पहुंच गया है। अब देश में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है। सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं। अब देश में सक्रिय मामले घटकर 38,069 हो गए हैं.

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की जान गई है। ऐसे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर के 5,15,850 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.09 फीसद हो गए हैं।

कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसद तक पहुंच चुकी है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,24,37,072 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की दर घटकर 1.2 प्रतिशत दर्ज की गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.52 प्रतिशत है.