पीएमजीएसवाई के तहत सात सड़कों के पुनर्निर्माण की स्वीकृत

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सात सड़क को पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत कि‍या है। स्‍थानीय सांसद सुदर्शन भगत की अनुशंसा पर मंजूरी मिली है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से जन आकांक्षाओं को प्राथमिकता में रखकर तुरंत संज्ञान लेती है। सात अति महत्वपूर्ण सड़क स्वीकृत हुए हैं। ऐसे अनेकों सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में बनाए किए गए हैं। आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण सड़कों का सुदृढ़करण होता रहेगा।

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा वायदे अनुरूप एक-एक कार्य जनता का संपन्न कर रही है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित होंगे। केंद्र सरकार का मात्र एक ही लक्ष्य गांव, गरीब समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों तक सुविधाओं को बहाल करना है।

इन सड़कों की मिली है स्वीकृत

MRI जीमा चौक से बरांटपुरपुर

T 04 -SH लोहरदगा नदिया चौक से बागी गुड़ी बंडा

MRI-23 मनहूं मोड़ से भास्को मोड़

T06 भाक्सो अने नदी नगरा से बागी

जोगना मोड़ से गदिया

111pwd सड़क बरही से कोराम्बे जामुन दीपा घटा गलिया

T10 pwd सड़क सेरेंगहातु से pwd सड़क बक्सीडिपा