रांची। अभी-अभी खबर आ रही है कि खेल निदेशक जीशान कमर के ओएसडी के तौर पर सेवारत उमा शंकर जायसवाल को उनके पद से हटा दिया गया है। वे निदेशालय में लंबे समय से बतौर खेल समन्वयक भी जमे हुये थे।
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद विभाग ने जायसवाल को हटाने के संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। निदेशालय से हटा कर उन्हें वापस अपने पैतृक जिला बल (पुलिस सेवा) में योगदान देने को विरमित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कई स्तरों पर उमा शंकर जायसवाल को लेकर शिकायत खेल विभाग को मिल रही थी। उन पर अपने मूल जिम्मेवारियों को छोड़ अन्य कामों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाये जाने की शिकायतें आ रही थीं।