राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का 81 साल की उम्र में निधन

देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान के चर्चित गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके बेटे विजय बैंसला ने बताया कि किरोड़ी सिंह बैंसला लंबे समय से बीमार थे। जयपुर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उनका निधन हो गया।

बैंसला ने साल 2007 में गुर्जरों को राजस्थान में आरक्षण दिलाने के लिए गुर्जरों का बड़ा आंदोलन किया था। इसके बाद वह देशभर में चर्चित हो गए थे। हालांकि गुर्जरों के आंदोलन में रेल और सड़कें रोकी गईं और कई लोगों की जान भी गई थी। किरोड़ी सिंह बैंसला भारतीय सेना में कर्नल भी रहे। बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे।