दोबारा होगा फलस्तीन में भारत के राजदूत रहे मुकुल आर्या का पोस्टमार्टम, जानें वजह

देश
Spread the love

नई दिल्ली। फलस्तीन में भारत के राजदूत रहे मुकुल आर्या की मौत पर उनके परिवार की ओर से संदेह व्यक्त करने के बाद सरकार ने उनके शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया है। आर्या का शव अभी तक भारत लाया नहीं गया है और उनकी मौत का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है।

उनके परिवार की याचिका पर सुनवाई के दौरान विदेश मंत्रालय ने अदालत को बताया कि वो आर्या के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। 37 साल के आर्या 2008 में भारतीय राजनयिक सेवा से जुड़े थे।

उन्होंने जून 2021 में फलस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास में कार्यभार संभाला था। छह मार्च 2022 को वो दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए थे। उनके शव का पोस्टमार्टम वहीं कराया गया। कहा गया कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।