
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले से फिर बड़ी खबर आयी है। जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। गोपालगंज के डीएम ने जांच करवाने की बात कही है।
यह घटना गोपालगंज के तीन अलग-अलग गांवों की बताई जा रही है। वहीं और भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। मृतकों की पहचान गोपालगंज के सोनवलिया कोड़र गांव निवासी जेके यादव और बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा तथा रमेश महतो के रूप में हुई है, जबकि सोनवलिया कोड़र गांव निवासी और हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य रिंकू यादव समेत इलाके के कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यहां बता दें कि इससे पहले भी यहां संदेहास्पद स्थिति में तीन लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है सामूहिक मौत की वजह जहरीली शराब का सेवन है।