पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर पुणे पहुंच गए हैं।जहां प्रधानमंत्री ने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। ये मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग साढ़े 9 फीट ऊंची है।
इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने खुद टिकट खरीदकर मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ सफर भी किया।
पीएम मोदी इस मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को रखी थी। ये परियोजना कुल 32.2 किमी की है, पीएम मोदी ने आज 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। पूरी परियोजना की लागत करीब 11,400 करोड़ रुपये है।
इसी के साथ पीएम मोदी गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन की उद्घाटन औऱ निरीक्षण भी किया और आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में पहुंचे।