मोहाली मैच में जडेजा ने रचा इतिहास, पहले ठोके 175 रन, फिर झटके 5 विकेट

खेल देश
Spread the love

पंजाब। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया।

बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और जब बॉलिंग की बारी आई, तब उन्होंने पांच विकेट भी झटक लिए। मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने देखते ही देखते श्रीलंका की लोअर ऑर्डर को तहस नहस कर दिया। रवींद्र जडेजा ने अपने 13 ओवर के स्पेल में 4 मेडन डाले। जबकि सिर्फ 41 रन देकर पांच विकेट लिए। रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया हो और 5 विकेट भी लिए हों।

वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

जानिए इससे पहले का इतिहासः

• वीनू मांकड़- 184 रन बनाए, 196 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1952

• डेनिस एटिंक्सन- 219 रन बनाए, 56 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955

• पॉली उमरीगर- 172* रन बनाए, 107 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम वेस्टइंडीज़ 1962

• गैरी सोबर्स- 174 रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1966

• मुश्ताक मोहम्मद- 201 रन बनाए, 49 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम न्यूजीलैंड 1973

• रवींद्र जडेजा- 175* रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम श्रीलंका 2022