रनवे पर फिसला कोस्टगार्ड का विमान, बगल के ढांचे से जा टकराया फिर लगी आग, देखें लाइव वीडियो

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

कानपुर। कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था। अचानक इंजन में आई खराबी के बाद रनवे पर प्लेन फिसला गया। रनवे से उतरकर बगल में एक स्ट्रक्चर से वह टकरा गया। हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं।

जहाज रनवे पर उतरने के बाद अचानक असंतुलित हुआ और दाहिनी तरफ रनवे छोड़कर एयरपोर्ट के बने एक स्ट्रक्चर से टकरा गया। किसी तरह पायलट और उसमें सवार एयरफोर्स के जवानों ने अपनी जान बचाई। पायलट की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना को बचाया जा सका।

चेन्नई से कानपुर आ रहे कोस्ट गार्ड विमान डोर्नियर-228 में अचानक इंजन फेल होने से हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के समय मिले वीडियो से साफ है कि एक इंजन में खराबी आने के बाद अचानक विमान की लैंडिंग कराई गई। रनवे पर उतरते समय तेज रफ्तार के बीच ही प्लेन के दाहिने इंजन में अचानक खराबी आने के बाद रनवे से दाहिनी तरफ मुड़ गया। सामने एयरपोर्ट पर बने एक ढांचे से टकराने के बाद प्लेन रुक गया।

चकेरी एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कोस्ट गार्ड प्लेन दो इंजन वाला था। अचानक रनवे पर उतरने के बाद दाहिने इंजन में खराबी आई। इंजन में आई खराबी से प्लेन तेज रफ्तार में रनवे से उतर गया। इसी बीच प्लेन सामने बने एक ढांचे में टकराने के बाद रुक गया। इस दौरान पायलट और वायु सेना के जवानों ने खुद को बचाया। घटना 1 मार्च की बताई जा रही है।