विरोध के बीच दिल्‍ली के तीनों निगमों के मर्जर बिल को राज्‍यसभा ने दिखाई हरी झंडी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। विपक्ष के तीखे विरोध के बीच दिल्‍ली के तीनों निगमों के विलय बिल को राज्‍यसभा से मंजूरी मिल गई है। लोकसभा से यह पहले ही पास हो चुका है।

वर्ष 2011 में दिल्ली नगर निगम को तीन भागों-दक्षिण दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बांट दिया गया था। आरोप है कि निगम का यह विभाजन, राजस्‍व सृजन क्षमता के मामले में असमान था, इसके चलते तीनों निगमों के संसाधन और उनके दायित्‍वों के बीच बड़ा अंतर था।

कहा जा रहा है कि इसके कारण तीनों निगम को वित्‍तीय सहित तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। MCD मर्जर बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप पर दिल्‍ली के तीनों नगर निगमों से सौतेले व्‍यवहार का आरोप लगाया।

शाह ने कहा कि तीनों निगम अच्‍छे से काम करें इसके लिए समानता लाना जरूरी है। यह तभी होगा जब तीनों नियमों का एकीकरण किया जाए।