कीव में नहीं बचा कोई भारतीय, अगले 3 दिन तक सरकार लगातार भेजेगी 26 उड़ानें : केंद्र

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध के बीच भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी में जुटी है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले तीन दिनों में 26 उड़ानें भेजी जाएंगी।

मिशन गंगा के तहत 8 मार्च तक 46 उड़ानें संचालित की जाएंगी। यह उड़ानें 26 फरवरी से परिचालित हो रही हैं। बकौल श्रृंगला, इसमें से बुखारेस्ट से 29 उड़ानें, बुडापेस्ट से 10 उड़ानें, Rzeszow की 6 उड़ानें, Kocise की एक उड़ान शामिल है।

विदेश सचिव ने कहा कि 20,000 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में थे। अब करीब 12,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जो यूक्रेन में भारतीयों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत है। श्रृंगला ने कहा कि बाकी बचे 40 प्रतिशत संघर्ष वाले क्षेत्रों से बाहर हैं। हमारे सभी नागरिक यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ चुके हैं।