सीएमपीडीआई में बना उच्‍च गुणवत्ता से लैस नया व्यायामशाला

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई में नया व्‍यायामशाला बनाया गया है। इसका उद्घाटन कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए व्यायाम आवश्यक है। व्यायामशाला कर्मियों और उनके परिवार के सदस्य, खिलाड़ी एवं फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां तनाव के स्तर को कम करने में मदद करता है। जीवन शैली से संबंधित बीमारियों को कम अथवा बचाव कर सकता है।

इस व्यायामशाला को उच्च गुणवत्ता वाले उकपरण जैसे बेंच प्रेस, लेग प्रेस और एक्सटेंशन, मल्टीपल अटैचमेंट के साथ केबल टॉवर, पुल-अप और रोइंग मशीन, चेस्ट फ्लाई, ट्रेड मिल और एक्सरसाइज साइकिल आदि से सुसज्जित किया गया है।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता के अलावा महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित थे।