मुंबई। करण जौहर ने पिछले कुछ सालों में कई नए चेहरों को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया है। अब उन्होंने तीन और नए चेहरों को अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया है।
दरअसल, करण ने अपनी नई फिल्म ‘बेधड़क’ का एलान कर दिया है। जिसके साथ वो तीन नए चेहरों की लॉन्च कर रहे हैं। नए कलाकारों की लिस्ट में पहला नाम अभिनेता संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर का है। वहीं, जो दो नए चेहरे हैं, उनमें एक हैं लक्ष्य लालवानी और दूसरे हैं गुरफतेह पीरजादा। करण ने तीनों का परिचय कराने वाले पोस्टर्स के साथ फिल्म के तीन पोस्टर जारी किए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें, करण अब तक कई नए चेहरों को बॉलीवुड के दर्शन करा चुके हैं। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट को लॉन्च किया था। इसके बाद ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में करण ने अनन्या पांडे के साथ तारा सुतारिया को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया।
वहीं, फिल्म ‘धड़क’ में करण ने श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च किया। बता दें, शनाया की भी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।