आज दो ट्रेनों की होगी आमने-सामने की ‘टक्कर’, रेल मंत्री भी रहेंगे सवार, जानें वजह

देश
Spread the love

हैदराबाद। भारतीय रेल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, जब दो ट्रेन की आमने-सामने की टक्कर कराई जाएगी। रेल मंत्रालय ने वर्षों के शोध के बाद ऐसी तकनीक विकसित की है जो टक्कर होने से रोक देगी। हैदराबाद के सिकंदराबाद में आज ‘कवच’ नाम की इस तकनीक परीक्षण किया जाएगा।

इसे परखने के लिए एक ट्रेन में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सवार होंगे तो दूसरी में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी। रेलवे का लक्ष्य है कि 2024 तक ‘कवच’ तकनीक लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

तकनीक ऐसे करेगी काम

● लाल सिग्नल के 500 मीटर पहले ही ट्रेन में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएंगे।

● पांच किलोमीटर के दायरे में सभी चलती हुई ट्रेन खुद रुक जाएगी।

● यह तकनीक ट्रेन के ब्रेक, हॉर्न, थ्रोटल हैंडल आदि की निगरानी करेगी।

● ड्राइवर ने सिस्टम को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो कवच ट्रेन को खुद रोक देगा।